मिल्कीपुर: थाना कुमारगंज की पुलिस ने मोबाइल छीनने के एक आरोपित को उसकामऊ रोड से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय
थाना कुमारगंज पुलिस द्वारा मोबाइल छीनने के एक आरोपित को गिरफ्तार करने का मामला सोमवार अपराह्न करीब दो बजे प्रकाश मे आया है। पुलिस ने आरोपित को 16 नवंबर को उसकामऊ रोड से गिरफ्तार किया। आरोप है कि 2 सितंबर 20205 की शाम, आरोपित ने पैसे के लेंन देन को लेकर पीड़ित से कहासुनी किए व इसी दौरान मोबाइल छीन लिए। पुलिस विधिक कार्रवाई कर आरोपित को न्यायालय भेज दिया है।