पाकुड़: पाकुड़ में विश्व शौचालय दिवस पर पाकुड़ मुख्यालय समेत जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित #daypakur
Pakaur, Pakur | Nov 19, 2025 विश्व शौचालय दिवस 2025 पर पाकुड़ जिले के विभिन्न पंचायतों में स्वच्छता विषयक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वच्छता रथ के माध्यम से शौचालय के नियमित उपयोग, दो-गड्ढा शौचालय तकनीक, संचालन-रखरखाव और स्वच्छ आदतों पर समुदाय को जानकारी दी गई। बुधवार 3 बजे तक कई स्थानों पर स्वच्छता शपथ, मेहंदी प्रतियोगिता और सहभागितापूर्ण गतिविधियों की जानकारि दी ।