बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा भवानीपुर गांव में दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो वर्षीय नेत्रहीन मासूम सान्या की मौत हो गई। बुधवार सुबह करीब आठ बजे मां अंशू घर की छत पर उपले बनाकर नीचे आंगन में हाथ धो रही थीं, तभी कमरे में अचानक शॉर्ट सर्किट से बेड में आग भड़क उठी। बेड पर सो रही मासूम सान्या लपटों में जिन्दा जली।