बंडा: कृषि उपज मंडी में 22 जनवरी को होगा विराट हिन्दू सम्मेलन, निकाली गई बाइक रैली
Banda, Sagar | Jan 20, 2026 नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में 22 जनवरी को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर मंगलवार को शाम 6 बजे कृषि उपज मंडी परिसर से बाईक रैली निकाली गई। जो नगर परिषद, रेस्ट हाउस, कचहरी, बरायठा तिराहा, झंडा चौक, बस स्टैंड , बरा चौराहा, संजय कॉलोनी से होकर गुजरी और वापिस कृषि उपज मंडी परिसर पहुंची। जहां बाईक रैली का समापन हुआ।