गाडरवारा: गाडरवारा नगर में गुरु नानक जयंती मनाई गई, गुरुबाणी का संदेश दिया गया
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा नगर में रेलवे स्टेशन के पास गुरुद्वारे के पास गुरु नानक जयंती मनाई गई है बड़ी आस्था के साथ बुधवार दोपहर को गुरु नानक जी के चित्र पर पूजा अर्चना कर ग्रंथ की पूजा की गई जानकारीमुताबिक संगीत के जरिए गुरु वाडी को सुना गया, जानकारी दी गई गुरु नानक जी का संदेश सबको एक रहना है एक दूसरे का साथ देना है ईश्वर एक है, चर्चा की हमने।