भूपेंद्र नारायण मंडल विश्व महाविद्यालय स्तर पर वीरपुर मे ललित नारायण मिश्रा स्मारक महाविद्यालय के आयोजन मे रविवार क़ो खेले गए पहले मैच मे सुपौल बीएसएस कॉलेज की टीम ने बीएनएमवी कॉलेज साहूगढ़ क़ो 43 रन से हराया जबकि दूसरे मैच मे सहरसा एमएलटी कॉलेज क़ो 90 रनो के अंतर से हराया. पहले मैच के लिए सुपौल की टीम से साहिल क़ो मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. वही दूसरे मैच के लि