चुराह: नैला देहरा बोहली छिन्ज मेला हुआ शुरू, पहलवान दिखाएंगे दमखम
Chaurah, Chamba | Sep 16, 2025 नैला देहरा बोहली में आज स्थानीय लोगों ने किया छिन्ज मेले का आयोजन। आपको बता दें भारी बारिश के कारण पिछले महीने इस मेले को रद्द कर दिया था और आज इस मेले को संपन्न करने के लिए कमेटी ने हामी भरी। लोगों की बहुत सारी भीड़ इस मेले को देखने के लिए उमड़ पड़ी है। फिलहाल लोग मिठाई खाने और खरीदारी करने का खूब लुत्फ उठा रहे हैं