वैशाली जिले के जंदाहा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्रेम संबंध परिवार की बुनियाद हिला गया। तीन बच्चों की मां रानी कुमारी ने अपने ही फुफेरे भाई गोबिंद कुमार से कोर्ट मैरिज कर ली। हैरानी की बात यह रही कि रानी के पहले पति कुंदन कुमार ने न सिर्फ इस शादी को मंजूरी दी, बल्कि गवाह बनकर उन्हें विदा भी किया।