मशरक: छपरा-मशरक-थावे रेलखंड पर कर्ण कुदरिया में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Mashrakh, Saran | Nov 27, 2025 मशरक छपरा थावे रेलखंड पर मशरक के कर्ण कुदरिया गांव में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया। पुलिस ने गुरुवार की दोपहर 12 बजें के लगभग शव पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीनपुर गांव निवासी टिमल राम का 25 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार हैं। परिजनों ने बताया कि घर से ट्रेन पकड़ कमानें के लिए बाहर जा रहा था।