शीतलहर से चने की फसल में इल्ली पढ़ने की संभावना किसानों की चिंताएं बढी, डूंगरपुर जिले के गलियाकोट उपखंड अंतर्गत किसानों की चिंता की लकीरें शीत लहर की वजह से बढ़ गई है नरेश पाटीदार ने सोमवार शाम 5:00 बजे जानकारी देकर बताया कि अचानक शीत लहर और बढ़ती ठंड को लेकर चने की फसल में इल्ली पढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं जिससे किसानों की चने की फसल खराब हो सकती है