नवादा: नवादा में आवारा कुत्ते का आतंक, लोग देख कर भी डर जाते हैं, नगर परिषद कर रही है चिन्हित, पकड़ा जाएगा कुत्ता
Nawada, Nawada | Nov 19, 2025 नवादा में आवारा कुत्ता का आतंक देखने को मिलता है। लेकिन आलम यह है कि इन कुत्तों के कारण अब आने जाने वाले जो लोग हैं। उनको परेशानी होती है। अब नगर परिषद चिन्हित करके ऐसे कुत्तों पर कार्रवाई करने की बात भी कई या तस्वीर 8:00 बजे बुधवार की है।