कायमगंज: कायमगंज स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल को उसके 2 गन्ना क्रय केंद्र, रोशनाबाद और फैजबाग, वापस मिले
कायमगंज स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल के 2 गन्ना क्रय केंद्र जनपद हरदोई की निजी मिल को दिए गए थे। जिससे किसान परेशान थे। सहकारी चीनी मिल पिछले दो-तीन वर्षों से गन्ने की कमी के कारण पेराई का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा था।इस वर्ष क्षेत्र में बाढ़ के कारण गन्ने की कमी और बढ़ गई थी। जिससे मिल के बंद होने की आशंका जताई गई थी। किसान परेशान भी थे