समकालीन अभियान के तहत वीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बनेलीपट्टी पंचायत के बौराहा यादव टोला से बोचहा धार जाने वाली रास्ते में गेंहूँ और मक्का की खेत में तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 60 कार्टून में 1800 बोतल नेपाली देशी शराब कों जब्त किया है. जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष सबइंस्पेक्टर जैनेन्द कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बनेलीपट्