जालौन: वालम भट्ट मोहल्ला में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया, लाखों के जेवरात और नगदी की चोरी
Jalaun, Jalaun | Nov 19, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन नगर में वालम भट्ट मोहल्ला में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बना दिया है, चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी पार कर दिए है। यह घटना मंगलवार की रात्रि में की गई,वहीं दिन बुधवार समय 2 बजे पुलिस को मालिक ब्रजनन्दन उर्फ नीटू ने दी है,जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।बतादे की मालिक किराए पर रहकर दुकान जालौन में किए है।