नरपतगंज: नरपतगंज में पूर्व सैनिक की 98 वर्षीय मां के निधन से परिजनों सहित गांव में शोक व्याप्त
फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड -14 के पूर्व सैनिक खगेन्द्र यादव की 98 बर्षीय मां लक्ष्मी देवी के निधन से परिजन सहित गांव में शोक व्याप्त है।निधन की खबर सुन नरपतगंज विधायक देवंती यादव एवं सैनिक संघ के सदस्य उनके घर पहुंच अंतिम यात्रा में शामिल हो शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया। मौके पर विधायक ने कहा कि हमने अपना अविभावक को खो दिया।