कांसाबेल: धान में माहू के प्रकोप से किसान परेशान, कांसाबेल क्षेत्र के किसानों में चिंता, फसल बचाने की जद्दोजहद जारी
जशपुर जिले के कांसाबेल क्षेत्र में इन दिनों धान की फसल पर माहू (कीट) का प्रकोप बढ़ने से किसान परेशान हैं। फसल की बालियों और पत्तियों पर कीटों के हमले से पौधे कमजोर पड़ रहे हैं, जिससे पैदावार पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार की शाम 4 बजे किसानों का कहना है कि लगातार बदलते मौसम और उमस भरे वातावरण के कारण माहू तेजी से फैल रहा है ।