सरना प्रार्थना सभा की तैयारी को लेकर कुगांव गांव स्थित स्कूल मैदान में ग्रामीणों का बैठक हुआ।बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रेशु पहान द्वारा किया गया। बैठक में आगामी 15 फरवरी को कुगांव गांव के स्कूल मैदान में भव्य सरना प्रार्थना सभा कार्यक्रम बनाने को लेकर चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम में सभी गांव से पहान पुजार को निमंत्रण के साथ साथ लोगो को आने की अपील हुई।