पुलिस लाइन झज्जर में शिव मूर्ति स्थापना दिवस के पावन अवसर पर धार्मिक श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस विशेष कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत हवन-पूजन के साथ की गई, जिसमें भगवान शिव की आराधना करते हुए सुख-समृद्धि और शांति की कामना की गई।