चंदनकियारी: दूवेकाटा मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाने की प्रक्रिया शुरू, दुकानदारों को नुकसान, मुआवजा नहीं
चंदनकियारी के बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत दूवेकाटा मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को आज मंगलवार को जेसीबी मशीन से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि चंदनकियारी - मूर्गातर मूख्य सड़क दूवेकाटा मोड़ स्थित रविवार की रात को एक आयरन लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था।