गभाना: गभाना क्षेत्र के स्कूलों में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस
गभाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में सोमवार को गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। शिक्षकों और छात्रों ने गुरु जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। सोमना मोड़ स्थित जसराम सिंह सारस्वती इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने सुबह दस बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।