कुटुंबा: बभंडीह खेल मैदान के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, सवार बाल-बाल बचे
अंबा थानाक्षेत्र के बभंडीह खेल मैदान के समीप एनएच-139 पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाई में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काले रंग की मैग्नाइट कार में दो लोग सवार थे, जो हादसे में बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा।