देेेवरिया: गरुड़पार स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पर सदर विधायक ने एस आई आर के संबंध में की बैठक
Deoria, Deoria | Dec 12, 2025 शुक्रवार की दोपहर 2:00 देवरिया शहर के गरुड़पार स्थित भाजपा पार्टी कालय पर सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने एस आई आर को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि मतदाताओं की शिफ्टिंग रोकने का काम कार्यकर्ता करें। मतदाताओं को चिन्हित कर फॉर्म भरवाने का भी काम कार्यकर्ता जी जान से जुड़ जाए। जो भी शहरी मतदाता है अपना नाम शहर में नाम जुड़वाएं।