गरोठ: गरोठ में चबूतरे पर खाद रखने को लेकर विवाद, मामला थाने पहुंचा, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
खाती मोहल्ला निवासी रामगोपाल पिता प्रभुलाल ने थाना गरोठ में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ले में चबूतरे पर खाद को अंदर रखने की बात को लेकर पड़ोसी जगदीश पिता पूरालाल और तुषार पिता जगदीश कुलमोदिया से विवाद हो गया। शिकायत के अनुसार, बात बढ़ने पर दोनों आरोपियों ने फरियादी के साथ गाली-गलौज़ की और धक्का-मुक्की कर दी, जिससे उसकी गर्दन में दर्द होने लगा।