घंसौर: अंडिया के जंगल में एक अज्ञात वृद्ध बेहोश और बीमार हालत में मिला
Ghansaur, Seoni | Nov 25, 2025 किंदरई थाना के अंतर्गत अंडिया के जंगल में, आज 25 नवंबर 2025 दिन मंगलवार को एक अज्ञात वृद्ध, बेहोश बीमार अवस्था में जंगल में मिला जिसे फॉरेस्ट कर्मचारी एवं अंडिया गांव के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर लाया गया जहां पर अज्ञात वृद्ध का इलाज जारी किंदरई थाने के अंडिया गांव के पास जंगल की घटना