श्रीमाधोपुर: बाइक चोरी के आरोपी ने रींगस न्यायालय में किया सरेंडर, कालाडेरा निवासी अजय शर्मा ने आत्मसमर्पण किया
बाइक चोरी के आरोपी ने न्यायालय में किया सरेंडर, कालाडेरा निवासी अजय शर्मा ने किया आत्मसमर्पण,रींगस एसीजेएम न्यायालय ने आरोपी को भेजा जेल,1 साल पहले उप जिला अस्पताल से चुराई थी मोटरसाइकिल,सीमारला जागीर निवासी बीरबल जाट ने दर्ज करवाया था मुकदमा,जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल नागर मल सैनी ने दी जानकारी