ईसागढ़: जनपद पंचायत ईसागढ़ में सीईओ की अभद्रता पर गरमाई सियासत, विधायक ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
जनपद पंचायत ईसागढ़ में आयोजित समीक्षा बैठक अब विवादों में घिर गई है। जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन पर बैठक के दौरान महिला अधिकारियों की मौजूदगी में अभद्र भाषा और गाली-गलौच करने का आरोप लगा है। मामले ने तूल तब पकड़ा जब चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने मंगलवार शाम 4 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की और सीईओ पर सख्त कार्रवाई की मांग की।