तीन युवक एक ही एक्टिवा पर सवार, नंबर प्लेट पर लिखा मिला “ठाकुर”,. ग्वालियर। शहर में यातायात नियमों के पालन को लेकर लगातार दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। भिण्ड रोड ग्वालियर से सामने आए एक वीडियो ने यातायात नियमों की अनदेखी का चौंकाने वाला दृश्य उजागर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक एक ही एक्टिवा वाहन पर सवार होकर सड़क पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं, जो यातायात नियमों का खुला उल्लंघन है। इतना ही नहीं, एक्टिवा की नंबर प्लेट पर पंजीयन संख्या की जगह “ठाकुर” लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, जो मोटर वाहन अधिनियम के नियमों के विपरीत है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि भिण्ड रोड जैसे व्यस्त मार्ग पर इस तरह की लापरवाहियां आम होती जा रही हैं, लेकिन प्रभावी कार्रवाई के अभाव में नियम तोड़ने वालों में कानून का भय नहीं रह गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग यातायात पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं।