सोहावल: बभनगवा में प्रेम संबंध का अनोखा मामला, बेड के अंदर छिपा प्रेमी चोर समझकर पकड़ा गया, थाने में हुई शादी
पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव में मंगलवार देर रात एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी। एक विवाहित महिला से मिलने आया युवक अलीम पुत्र मुनीर घरवालों की आहट पाकर बेड के अंदर छिप गया। घरवालों को आवाजें सुनाई दीं तो उन्हें लगा कि घर में चोर घुस आया है। ग्रामीणों ने तलाश की तो युवक बिस्तर के भीतर छिपा मिला।