दौसा: घने कोहरे और तेज सर्दी के बावजूद सैकड़ों महिलाएं सहज नाथ मंदिर पहुंचीं, शोभा यात्रा में लिया भाग
Dausa, Dausa | Jan 6, 2026 शहर में इन दोनों कड़ाके कि सर्दी और घने कोहरे का कहर है लेकिन यह कोहरा और सर्दी भी आस्थावान महिलाओं को शहर के सहज नाथ महादेव मंदिर पहुंचने से नहीं रोक सकी जहां से दुर्गा मंदिर सेवा समिति की ओर से कलश और शोभायात्रा निकाली जा रही थी। महिलाएं ने केवल यहां पहुंची बल्कि बड़े उत्साह के साथ शोभायात्रा में कलश लेकर सहभागिता करते हुए शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई दु