लोहाघाट: नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने नगर पालिका के ईओ से की मुलाकात
मंगलवार को दोपहर दो बजे संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा के नेतृत्व में कार्यकर्ता ईओ सौरभ नेगी से मिले। जिसमें उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिसर में करीब एक करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बनी पार्किंग का जनता को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्किंग में केवल 16 वाहन ही खड़े हो सकते है।