रूपवास के सरकारी विद्यालय से साक्षरता के प्रचार प्रसार के लिए साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान साक्षरता रथ में बजने वाली जिंगल ट्यून के माध्यम से डिजिटल साक्षरता, आर्थिक साक्षरता एवं सामाजिक जागरूकता से संबंधित संदेशों का प्रभावी प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही उल्लास यूट्यूब चैनल का भी प्रचार किया गया।