कायमगंज कोतवाली के गांव सत्तार नगर के पास धरना स्थल के निकट गिरीशचंद्र अपने साथी राजेंद्र के साथ बाइक से 28 नवंबर की रात घर लौट रहे थे।तभी तेज रफ्तार कार ने अचरा मार्ग पर उनकी बाइक में टक्कर मार दी।टक्कर के बाद कार मौके से फरार हो गई थी।घायल गिरीशचंद्र और राजेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वहां से डॉक्टर ने उपचार के बाद गिरीश चंद्र को रेफर कर दिया था