सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला के वार्षिक चार दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता शुक्रवार की शाम 3 बजे संपन्न हुआ। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले से शुरू हुई, जो पूरे खेल महोत्सव का सबसे प्रतीक्षित इवेंट था। वॉरियर्स (येलो) हाउस ने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। वहीं चेस प्रतियोगिता में स्पोर्टन्स (रेड) हाउस ने निर्णायक बढ़त हासिल की और नाइट्स (ब्लू) हाउस को हराया