चकिया के पूर्व विधायक, पश्चिम बंगाल ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के चेयरमैन शिव तपस्या पासवान द्वारा आज शनिवार दोपहर 03 बजे नौगढ़ क्षेत्र के लौवारी कलॉ में गरीबो व जरूरत मंदो के बीच कम्बल का वितरण किया गया। जिसके बाद उन्होंने लोगों से ठण्ड मे बच कर रहने की सलाह दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान लौवारी कलॉ यशवंत यादव समेत आदि लोग उपस्थित रहे। कंबल पा कर लोग ख़ुश दिखे।