पुनासा-सनावद क्षेत्र में सड़क हादसों की सूचना मिलते पर समाजसेवी दिग्विजयसिंह तोमर अपनी टीम के साथ 108 एंबुलेंस से पहले मौके पर पहुंच जाते हैं। पहला हादसा ग्राम गुर्जरखेड़ी के आगे डेरी पुल के पास हुआ हैं। वही दूसरा हादसा सनावद-पुनासा हाईवे पर हरवंशपुरा के पास हुआ हैं। यह हादसा गुरुवार रात में हुआ था। जानकारी शनिवार सुबह 8 बजे की है