मोहनिया: बढ़ुपर सहित सभी सरकारी विद्यालयों में नशा मुक्ति दिवस पर छात्र-छात्राओं को दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ
Mohania, Kaimur | Nov 18, 2025 मोहनिया प्रखंड के बढ़ूंपर में पीएम श्री प्लास टु आदर्श उच्च विद्यालय सहित सभी सरकारी स्कूलों में नशा मुक्ति अभियान पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया इस दौरान बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई यह कार्यक्रम मंगलवार के सुबह 11:00AM बजे किया गया,विद्यालय के प्रिंसिपल शांति भूषण वत्स ने कहा की नशा युवाओं के जीवन को नष्ट कर सकता है।