दुर्गा कॉलोनी के रवेंद्र इस वाहन को चला रहे थे। उन्होंने बताया कि वह एटा-कासगंज बाईपास मार्ग स्थित एक गोदाम से डेलीनीड का सामान टाटा मैजिक लोडर वाहन में लादकर बदायूं जा रहे थे। न्यू पुलिस लाइन के समीप पहुंचते ही अचानक गाड़ी का टायर फट गया। इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें लदा सारा सामान सड़क पर बिखर गया। जानकारी गुरुवार शाम 4 बजे मिली।