बोचहां: भगवानपुर डढीया मे 1 शख्स की वाईक दरवाजे पर से हुई चोरी,खोजबीन के बाद पुलिस से की अज्ञात चोर के खिलाफ सिकायत,दर्ज हुई FIR
बोचहाँ थाना क्षेत्र के कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के भगवानपुर डढीया मे दरवाजे पर खड़ी की गई स्प्लेंडर वाईक की चोरी होने का मामला सामने आया है।जिसको लेकर पीड़ित बबलू कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर सिकायत कर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपना स्प्लेंडर वाईक रात को दरवाजे पर खडी कर घर के अंदर चला गया।