डोभी थाना क्षेत्र के सोन वर्षा नहर किनारे फतेहपुर गांव के बाधार में बुधवार की देर शाम अचानक धान लगे दो गांज में आग लग गया।घटना के बाद अग्निशमन सेवा एवं 112 की टीम को सूचना दिया गया। तत्पश्चात अग्निशमन सेवा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। लोगों के काफी प्रयास के बाद देखते हैं देखते हैं पीड़ित किसान सोनबरसा निवासी दिलीप यादव श्यामदेव यादव एवं रूपेश कुमार का