चौपाल: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, धारचांदना निवासी व्यक्ति से 7.867 ग्राम चरस बरामद, मामला दर्ज कर जांच जारी
चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुपवी पुलिस ने नशा माफियों पर कसा शिकांजा कसते हुए एक व्यक्ति से 7.867 कि. ग्राम चरस बरामद किया है। थाना कुपवी के अन्तर्गत धार चांदना निवासी मोहनलाल को पुलिस की विषेश टीम द्वारा गुरुवार को 7.867 कि.ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है । गुप्त सूचना पर थाना कुपवी व विशेष टीम द्वारा मोहनलाल के घर पर छापामारी की गई।