शुक्रवार को एक स्वयंसेवी संस्था ने हरकीपौड़ी के अस्थि प्रवाह घाट पहुंच कर सामूहिक अस्थि विसर्जन किया। संस्था समय समय पर देश भर के कोने कोने से लावारिस मृतकों की अस्थियां एकत्र कर गंगा में विसर्जित करती है। संस्था के अनुसार हिंदू धर्म में अस्थि विसर्जन का बड़ा महत्व है, लिहाजा अब तक 6800 से ज्यादा लावारिस मृतकों का अस्थि विसर्जन किया जा चुका है।