जयसिंहनगर: करकी टोल प्लाजा के पास पिकअप चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, महिला घायल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करकी टोल प्लाजा के पास पिकअप चालक के द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस में मंगलवार की शाम 7 बजे लगभग बताया कि फरयादी धर्मेन्द्र सोनी पिता रामनरेश सोनी उम्र 39 साल निवासी ग्राम बिजहा ने थाने में आकर बताया कि वह अपने घर अपनी पत्नी के साथ जा रहे तभी करकी टोल प्लाजा के पास में पिकअप ने एक्सीडेंट किया।