कैराना: शामली से दिल्ली जा रही ट्रेन में सवार एक कर्मचारी की अचानक हालत बिगड़ी, कांधला सीएचसी में मृत घोषित किया गया
Kairana, Shamli | Dec 22, 2025 सोमवार को शामली से दिल्ली के लिए ट्रेन जा रही थी। ट्रेन में सवार शीशपाल नामक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें कांधला के सीएचसी में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वह जिला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के रहने वाले वाले बताए गए। बताया गया है कि शीशपाल दिल्ली में रासायनिक एवं उर्वरक मंत्रालय में कर्मचारी थे।