प्राचीन रेणुका माता मंदिर खालवा में समिति द्वारा जनसहयोग से पेपर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं समिति के हरिभजन राजू गौर, जितेंद्र वर्मा ने बताया कि यह रेणुका माता मंदिर पांडव कालीन के समय का बताया जा रहा है। क्या अज्ञातवास के दौरान पांडवों द्वारा शिवलिंग की स्थापना की गई थी। मुगल काल में मुगल आक्रांताओं द्वारा इस मंदिर को छति पहुंचने का प्रयास भी किया गया था।