मेरठ के भाग्यश्री हॉस्पिटल में फेवीक्विक से चिपकाया घाव, परिजनों से बोले- TETANUS इंजेक्शन की भी जरूरत नहीं
मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित महपल हाइट्स में रहने वाले फाइनेंस सरदार जसप्रिंदर सिंह के दो वर्षीय बेटे मनराज सिंह को घर में खेलते समय गंभीर चोट लग गई। मनराज की आंख के पास गहरा कट लगने पर परिजन उसे तुरंत भाग्यश्री अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां मौजूद स्टाफ ने इलाज के नाम पर बच्चे के जीवन से ही खिलवाड़ कर दिया।