सिवनी जिले में ड्रेसिंग टेबल के पीछे छिपा 4 फीट लंबा कोबरा, लोगों के उड़े होश
बींझावाड़ा रोड स्थित एक रिहायशी घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां रहने वाले परिवार ने अचानक ड्रेसिंग टेबल के पीछे एक चार फीट लंबा खतरनाक कोबरा देखा। पलभर में चीख-पुकार मच गई और डर के साये में पूरा परिवार कमरे से बाहर निकल गया। यह कोई मामूली सांप नहीं, बल्कि स्पेक्टेकल्ड कोबरा था, जिसकी एक डंक से जान तक जा सकती है।