महिलाअधिकारिता विभाग के द्वारा सोमवार को नीमराना पंचायत समिति के सभागार मेंअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यशालाआयोजित की गई।महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की विधिक सलाहकार एडवोकेट काजल के द्वारा महिलाओं को उनकेअधिकार,घरेलू हिंसाअधिनियम2005,मरू उड़ान योजना,लाडो प्रोत्साहन योजना एवंआधुनिक युग में डिजिटलकरण के योगदान पर चर्चा की गई।