चुराह क्षेत्र में लगातार दंगल मेलों का दौर जारी है ऐसे में अगर बात की जाए पहलवानों की तो दंगल में पहलवानों के द्वारा जबरदस्त कुश्ती की जा रही है जिसके चलते लोगों को कुश्ती देखने का काफी आनंद आ रहा है ऐसे में अगर बात की जाए कोटी के नजदीक महुआ गांव की तो आज स्थानीय लोगों ने दंगल मेले का आयोजन किया जिसमें चुराह का क्षेत्र के विभिन्न पहलवानों ने भाग लिया फिलहाल