सीयर ब्लॉक के लोहटा पचदौरा गांव के प्रधान पति वंशीधर यादव की हार्ट अटैक से हुई आकस्मिक मौत पर प्रधानों ने सोमवार को गहरा दुख व्यक्त किया। सीयर ब्लॉक के डवाकरा हाल में प्रधानों ने 11 बजे शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें लोहटा पचदौरा गांव के प्रधान पति स्व. वंशीधर यादव के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और उन्हें नमन किया।