मोहल्ला अम्बर सराय निवासी किसान रतनेश तिवारी अपने खेतों की देखभाल करने तहसील के पीछे खेतों पर गए थे तो उनके द्वारा गेहूं के खेत व बाग में अज्ञात जंगली जानवर के स्पष्ट पग चिन्ह देखे जाने पर उन्होंने खेतों में काम कर रहे किसानों को सूचना दी मौके पर जमा हुए किसानों ने पग चिन्ह को देखकर किसी हिंसक जंगली जानवर के होने का दावा किया।